Skip to main content

बेनामी क्रय-विक्रय (निषेध) कानून में संशोधन (2016): बेनामी संपत्ति खरीदने वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


बेनामी क्रय-विक्रय (निषेध) कानून में संशोधन (2016): बेनामी संपत्ति खरीदने वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


बेनामी क्रय-विक्रय क्या है?


बेनामी लेन-देन क्या है? इसमें क्या होता है? फर्ज करिए, मैंने एक मकान खरीदा, लेकिन उसके कागज बनवाए किसी और के नाम से। मालिकाना अधिकार किसी और का, लेकिन property पर कब्जा मेरा। ये हुआ एक उदाहरण मकान की बेनामी खरीद का। सीधे शब्दों मे- बेनामी खरीद संपत्ति का ऐसा सौदा है जिसमे खरीददार प्रॉपर्टी पर खुद कब्जा रखता है, लेकिन कागज किसी और के नाम से बनवाता है। नाम देने वाले व्यक्ति को कानूनी भाषा में बेनामीदार कहा जाता है।

 

1988 का कानून


1988 में, बेनामी लेन-देन की रोक-थाम के उद्देश्य से बेनामी लेन-देन (निषेध) अधिनियम पारित किया गया। इसमे नौ धाराएं थीं। इनमे से एक में, एक ऐसे प्राधिकार के गठन का प्रस्ताव था, जिसके पास बेनामी खरीद करने वालों को दंडित करने और उनकी संपत्ति जब्त कर लेने का अधिकार होता। लेकिन तब सरकार की मंशा बेनामी खरीददारों को दंडित करने से ज्यादा उनको डराने की थी। ऐसी उम्मीद थी की इस अधिनियम के पारित होने के बाद समाज में एक मजबूत संदेश जाएगा, और ये प्रथा बंद हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों ने भांप लिया की प्राधिकार के गठन होने तक कानून एक प्रकार से निष्क्रिय है। आने वाले सालों मे बेनामी खरीद करने वालों की संख्या बढ़ती रही।

 

2016 के संशोधन


2016 में दिवंगत अरुण जेटली ने संसद में बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन बिल पेश कर दिया। अब सरकार ने इस निष्क्रिय कानून में जान-फूंकने का मन बना लिया था। नवंबर 2016 को संशोधन पास हो गया। इस कानून में 72 नई धाराएँ जोड़ी गईं। दोषियों की खोज और उनकी संपत्ति जब्ती को लेकर ठोस नियम तय किए गए।

 

लेकिन आखिर इस 1988 के 9 धाराओं वाले कानून में 72 नयीं धाराएँ जोड़ने का क्या औचित्य था? सरकार ने नया कानून ही क्यों नहीं बना लिया? इसके पीछे एक कानूनी पेच है, जो दिवंगत अरुण जेटली ने पार्लियामेंट में समझाया, ‘ये सभी जानते हैं की हमारे संविधान का अनुच्छेद 20 दण्डात्मक कानून पूर्वप्रभाव (retrospectively) लागू करने की अनुमति नहीं देता, लेकिन  मौजुदा कानून पूर्वप्रभाव से लागू किए जा सकते हैं। कहने का मतलब, अगर सरकार नया कानून ले आती तो 1988 से 2016 के बीच जितने लोगों ने बेखौफ होकर इस कानून का उल्लंघन किया है, उन सब को बैठे-बिठाए सामूहिक माफी मिल जाती। इतने सारे काले धन को ऐसे ही जाने देना जनहित में नहीं था। ऐसा जेटली जी ने संसद में कहा। जाहीर है की बेनामी के प्रति सरकार का रुख सख्त हो चुका है।


लेकिन क्या इस कानूनी पेच का वाकई हल हो गया? क्या सरकार ऐसे कानून परोक्ष रूप से लागू कर सकती है जिनको सीधे-सीधे लागू करना संविधान में वर्जित है? नए बेनामी कानून के प्रावधान पहले से बेहद सख्त हैं। न केवल दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी, बल्कि उनके ऊपर दंडात्मक मुकदमा भी चलाया जाएगा।

 

संशोधित कानून में क्या पेच है?


सुप्रीम कोर्ट ने कई बार अपने फैसलों मे कहा है की मौजूदा कानूनों मे किए गए संशोधन पूर्वप्रभाव से (retrospectively) लागू किए जा सकते हैं, बशर्ते की ये बदलाव ऐसे न हों जिनसे नागरिकों के मौलिक अधिकार प्रभावित होते हों। हमारे संविधान का अनुच्छेद 20, जो एक मौलिक अधिकार है, ये साफ-साफ कहता है की एक अपराधी को उतनी की सजा दी जा सकती है, जितनी अपराध करने के समय निर्धारित हो। सरकारें पूर्वप्रभाव से कानून में बदलाव लाकर किसी को दंडित नहीं कर सकती। सीधे अर्थों मे, अगर आज चोरी की सजा तीन साल है, और मैंने ये अपराध आज किया तो मुझे तीन साल की ही सजा दी जा सकती है। अगर सरकार कल को चोरी की सजा बढ़ा कर अगर दस साल कर दे, तो इसका मतलब ये नहीं की जेल में सजा काट रहे चोरों का कारावास भी बढ़ कर 10 साल का हो जाएगा।


क्या अनुच्छेद 20 में निहित, इस मौलिक अधिकार की कसौटी पर, बेनामी कानून खरा साबित हो पाएगा? इतना तो तय है की इस संशोधन के तहत जिनको दंड मिलेगा वो सुप्रीम कोर्ट अपनी गुहार लेकर जरूर जाएंगे।

 

इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा फैसले क्या कहते हैं? आम तौर पर अगर सरकार कानूनों में कार्यविधि/procedure संबंधी बदलाव पूर्वप्रभाव से लागू करे तो कोई खास अड़चन नहीं आती; बल्कि कई मौकों पर सुप्रीम कोर्ट ऐसे बदलावों को जायज ठहरा चुका है। लेकिन अगर कानूनी संशोधन ऐसी प्रकृति के हों जिनसे नागरिकों के मौलिक अधिकार प्रभावित होते हों? क्या ऐसे संशोधन भी पूर्व प्रभाव से लागू किए जा सकेंगे? ये हम अभी आगे देखेंगे, लेकिन अभी इतना जान लें की बेनामी कानून के नए संशोधन, 1 नवंबर, 2016 से लागू कर दिए गए हैं। 

 

नए कानून में मूलभूत बदलाव


इस बात में तो कोई शक नहीं की बेनामी कानून में जिस प्रकार के संशोधन किए गए हैं, उनको महज प्रक्रियात्मक/कार्यविधि/procedural बदलाव नहीं कहा जा सकता- 

 

नए कानून की धारा 2(9) में बेनामी कानून की परिभाषा पहले से कहीं अधिक विस्तृत बना दी गई है। संपत्ति क्रय-विक्रय के कई ऐसे प्रकार जिनको पहले बेनामी नहीं माना जाता था, अब इसकी परिभाषा में शामिल कर लिया गए हैं। अगर इस कानून को सख्ती से लागू कर दिया गया तो परिणाम भयावह हो सकते हैं। जो पहले अपराध नहीं था, अब अपराध की श्रेणी में ले आया गया है, और सजा का भी प्रावधान है। इस तरह से देखा जाए तो ये संशोधन सीधे तौर पर संविधान के अनुच्छेद 20 में निहित मौलिक अधिकार का हनन करता दिखाई देता है।

 

शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवंबर 2016 से पहले किए गए अपराधों के लिए कम सजा तय की है। संशोधित कानून की धारा 3(2) मे 2016 से पहले किए गए अपराधों का जिक्र है, और धारा 3(3) में कानून के लागू किए जाने की तिथि, 1 नवंबर 2016, के बाद के अपराधों का। लेकिन अपराध तो अपराध होता है। सजा भले ही कम हो, लेकिन ऐसे लोगों को भी मिल सकती है जिन्होंने 1988 से 2016 के बीच ये जान कर संपत्ति खरीदी की उन्हें मौजूदा कानून के तहत सजा नहीं हो सकती। इसलिए 2016 के पहले और बाद के अपराधों मे फर्क कर देने भर से ये कानून संविधान के अनुच्छेद 20 के दायरे से बाहर नहीं हो जाता।

 

उच्च न्यायालयों की व्याख्या


जैसे की उम्मीद दी, 2016 से अब तक, अलग-अलग राज्यों के High Courts में इस कानून से संबंधित कई मामले दायर किए गए है। तकरीबन सभी मामलों मे अलग-अलग High Courts की राय यही रही है की संशोधित कानून केवल 2016 के बाद के मामलों पर लागू किया जा सकता है। 

 

Josheph Ishrat v Rozy Nishikant Gaikwad,2017, में Bombay High Court ने कहा की जिस प्रकार के विस्तृत बदलाव नए कानून में किए गए हैं उनको महज कार्यविधि संबंधी परिवर्तन नहीं माना जा सकता।

 

Mangathai Ammal V Rajeshwar, 2019, में Supreme Court ने संशोधित कानून की खामियों को समझाते हुए कहा की पुराने कानून की धारा 3 में पत्नी या बच्चों के नाम से संपत्ति खरीद को बेनामी नहीं माना गया था, लेकिन संशोधित कानून में  ऐसी खरीद को भी बेनामी के दायरे में लाया गया है। पूर्व में जो कानूनन सही था, अब अपराध बन चुका है। संविधान ये इजाजत नहीं देता की किसी के पूर्व के वैध कृत्यों को बाद में अपराध घोषित कर उसे सजा दी जाए। इसलिए ये कानून केवल 2016 के बाद अपराध करने वालों को दंडित कर सकेगा। तकरीबन ऐसी ही टिप्पणी 2019 के case Niharika Jain v Union of India में राजस्थान High Court ने की।


निष्कर्ष, में ये कहा जा सकता है की न्यायालयों ने वही बात दोहरा दी है जो कानूनविद और जानकार 2016 के संशोधन के बाद कह रहे थे- नए कानून में कई ऐसे मूलभूत बदलाव किए गए हैं जिनका प्रभाव अपराध की परिभाषा और दंड दोनों पर पड़ेगा। ऐसे में, और खासकर अदालतों के अभी तक के रवैये को देखते हुए, यही लगता है की बेनामी खरीद-फरोख्त की नई परिभाषा के अनुरूप सजा 2016 के बाद के मामलों मे ही मिलने वाली है। 

 


 


Comments

Popular posts from this blog

Delegation of Legislative Authority in India: A Commentary with some Case Laws

  What is ‘Delegated Authority’? As per the principle of separation of powers, state authority is divided among three organs- the legislature, executive and judiciary. The task of the legislature is to frame laws. The executive has been entrusted with the task of implementing the laws framed by the legislature and the task of the judiciary is to uphold them. Though the doctrine of separation of powers is considered the cornerstone of modern constitutional forms of government, in practice this principle is rarely followed strictly. Practical contingencies make some overlap of functions inevitable. One such instance of one organ performing the task of another is the prevalence of delegation of legislation. Delegation of legislation entails the transfer of part of the legislature’s authority to frame laws to the administration/executive. Legally speaking, delegated legislation may be defined as that which proceeds from any authority other than the sovereign power and is ther...

The Doctrine of Audi Alteram Partem- An Overview with some Case Laws

Principles of natural justice form the bedrock and desideratum of our legal system. As per the principle of Audi Alteram Partem , nobody can be condemned without being given a fair chance to be heard. The right to a fair hearing is an indispensable component of a fair trial and the foundation of a legal system based on the principles of natural justice. In the following, we would discuss the norms and components of a fair hearing. Over the course of decades, through their successive judgments, Courts have elaborated and developed the principle of Audi Alteram Partem to construe a whole code of procedural norms or ‘administrative due process’. This concept comprises many norms, most of which are fluid and elastic. Being an abstract principle, rather than a specific law, Audi Alteram Partem could mean different things depending on the context. As a result, the concept defies a strict definition. Not only do the norms of fair hearing vary from body to body but also vary from situation to ...

Sedition Law: An overview of its history and future in India

Sedition Law: An overview of its history and future in India On May 11, 2022, the Supreme Court passed a historic order about the much-debated sedition law (Section 124 A) of the Indian Penal Code (IPC); effectively consigning this 150 years old law to a state of abeyance. It further ordered that all trials, proceedings, and appeals pertaining to this law should be kept in a state of suspension. Those already languishing in jails for being booked under section 124 A, may now approach appropriate courts to seek relief. The state, which had initially been defending this law, withdrew its objections and promised that the law would be reconsidered and a new revised version of the law shall be drafted. The court also instructed the central and state governments that till a reconsidered and revised version of the law is brought into being, they must refrain from lodging any new FIRs under the sedition law.        The controversy around sedition law     The contro...